
TMC's Twitter account hacked, name changed to 'Yuga labs'
TMC Twitter Account Hacked: तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। इसकी तस्वीर और लोगो को बदल दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन ने घटनाक्रम की पुष्टि की और दावा किया कि हैंडल को उसके ओरिजिनल फॉर्मेट में वापस लाने के लिए ट्विटर अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। हैक किए गए हैंडल का नाम बदलकर 'युग लैब्स' कर दिया गया है और ओरिजिनल पार्टी लोगो को 'वाई' और 'एल' अक्षरों के संयोजन वाली एक प्रतीकात्मक तस्वीर से बदल दिया गया है। हालांकि, 'ब्लू टिक' अभी भी मौजूद है। ट्विटर अकाउंट हैंक होने की जानकारी मिलते ही टीएमसी नेताओं ने ट्विटर को शिकायत की है। जिसके बाद टीएमसी के ट्विटर हैंडल को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
ट्विटर के अधिकारियों से पार्टी ने किया संपर्क-
टीएमसी पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह मामला मंगलवार तड़के नेताओं के संज्ञान में आया और उन्हें संदेह है कि हैकिंग की घटना सोमवार देर रात हुई। पार्टी के एक नेता ने कहा, "ट्विटर के अधिकारियों ने संपर्क किया है और उन्होंने हमें पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को जल्द से जल्द मूल रूप में वापस देने का आश्वासन दिया है।
कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं-
हालांकि, हैक होने के बावजूद इस ट्विटर हैंडल से पार्टी की निंदा करने वाली कोई अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट नहीं की गई है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि घटनाक्रम के बारे में ट्विटर अधिकारियों को सूचित करने के अलावा, नेतृत्व कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध विभाग के पास एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कर सकता है।
पिछले साल यूपी CMO का ट्विटर हैंडल हुआ था हैक-
बताते चले कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी पार्टी या शख्सियत का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया था। बाद में इसे फिर से ठीक किया गया था। इससे पहले भी कई नेताओं और अन्य शख्सियतों के साथ हैंकरों ने ये खेल खेला है।
यह भी पढ़ें - 170 मोबाइल बदले, कंप्यूटर से डिलीट की फाइलें, सिसोदिया की गिरफ्तारी की Inside Story
Published on:
28 Feb 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
