नई दिल्लीPublished: Feb 27, 2023 08:23:18 pm
Prabhanshu Ranjan
Manish Sisodia Remand, Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली की विवादित शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासी भूचाल आया हुआ है। आम आदमी पार्टी इसे राजनीतिक दवाब में की गई कार्रवाई बताते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। वहीँ, सीबीआई का दावा है कि उनके पास सिसोदिया के खिलाफ कई पूख्ता सबूत हैं।
manish sisodia in CBI Remand: मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री... आम आदमी पार्टी उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री कहती है। राजनीतिक रूप से सिसोदिया की हैसियत AAP में केजरीवाल के बाद नंबर दो नेता की है। लेकिन इन दिनों सिसोदिया के साथ-साथ पूरी आप पार्टी बड़ी मुश्किल में घिरी है। वजह है- दिल्ली की शराब नीति। दरअसल दिल्ली की विवादित शराब नीति केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी भारी राजनीतिक ड्रामे के बीच हुई। 26 फरवरी रविवार को सिसोदिया को सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ में लिए बुलाया गया था। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट किया। सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आप के नेता और कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते दिखे। खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी राजनीतिक दवाब में हुई है। लेकिन जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों की मानें तो सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने कई पुख्ता सबूत जमा किए हैं।