20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhupguri Bypoll: धुपगुड़ी सीट पर TMC का कब्जा, ममता बनर्जी बोली- लोगों का विकास और I.N.D.I.A.पर भरोसा

West Bengal: भाजपा की सीट पर TMC उम्मीदवार के जीतने पर बंगाल की चीफ ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं धूपगुड़ी को लोगों का हमारे पर विश्वास जताने और हमारे पक्ष में वोट डालने के लिए धन्यवाद करती हूं।

less than 1 minute read
Google source verification
 TMC win Dhupguri seat Mamta said people trust in development

भाजपा विधायक बिष्णु पद रे की मौत के बाद खाली हुई धुपगुड़ी सीट पर हुए उपचुनाव में TMC ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला था और अंत में करीब 5 हजार वोटों से TMC के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय की जीत हुई।

लोगों का विकास और I.N.D.I.A. पर भरोसा- ममता

भाजपा की सीट पर TMC उम्मीदवार के जीतने पर बंगाल की चीफ ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं धुपगुड़ी को लोगों का हमारे पर विश्वास जताने और हमारे पक्ष में वोट डालने के लिए धन्यवाद करती हूं। उत्तरी बंगाल के लोग हमारे साथ हैं। लोग विकास, समावेशिता और सशक्तिकरण की हमारी रणनीति पर भरोसा करते हैं। बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है। जल्द ही इंडिया भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा। जय बांग्ला! जय भारत!


बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे मौत के बाद धुपगुड़ी सीट खाली हुई थी। इसकी वजह से उपचुनाव कराए गए। इस उपचुनाव में 78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। धुपगुड़ी सीट पर पहले नंबर पर रहे टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 96 हजार 961 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर रही बीजेपी की उम्मीदवार तापसी रॉय को 92 हजार 648 मत मिले। तीसरे नंबर पर सीपीआई(एम) के ईश्वर चंद्र रॉय को 13 हजार 966 वोट मिले।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: बागेश्वर जीत से बल्ले-बल्ले भाजपा , CM धामी बोले- ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजली