24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश…देश की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजर

Today's Events : Patrika के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको बताएंगे आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी।

2 min read
Google source verification
balasore_train_accident.jpg

बालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Today's Events in India-World 3 June 2023 : आज शनिवार 3 जून 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी। ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश। सीएम पटनायक सहित रेल मंत्री आज पहुंचेंगे बालेश्वर। ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द। शामली में पहलवानों के विरोध को लेकर आज बुलाई गई खाप पंचायत। 3 जून, 2023 का कैसा रहेगा मौसम, इसका पूर्वानुमान देखिए। डेली न्यूज अपडेट की इस स्पेशल रिपोर्ट में आइए जानते हैं, आज की बड़ी खबरों के बारे में-



जिन पर रहेगी देश की नजर

- बालासोर ट्रेन हादसे में 237 की मौत, 900 घायल, रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश।

- ओडिशा ट्रेन हादसाः मरने वालों की तादाद 237 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

- ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेंगे सीआरएस/एसई सर्किल एएम चौधरी।

- ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, सीएम पटनायक सहित रेल मंत्री आज पहुंचेंगे बालेश्वर।

- ओडिशा रेल हादसा : सीएम नवीन पटनायक ने की 3 जून को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा।

- टीएमसी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग।

- दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने बनाए हेल्पडेस्क, जारी किए नंबर।

- बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द।

- 3-4 जून को गोवा में स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप की तीसरी बैठक।

- शामली में पहलवानों के विरोध को लेकर आज बुलाई गई खाप पंचायत।

- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, देशभर में भाजपा के सभी कार्यक्रम रद।

...........................................

3 जून 2023 कैसा रहेगा आपके लिए, जानें यहां

मेष - दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कोई नया काम शुरू न करें। व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। मन अशांत रहेगा।

वृषभ - वाहन आदि संभालकर चलाएं। अपनों से मतभेद बढ़ सकते हैं। परिवार में माहौल अच्छा नहीं रहेगा। आप विरोधी वर्ग से सावधान रहें।

मिथुन - अपने लोगों का सहयोग मिलेगा। किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं। कोई काम रुका हुआ तो पूरा होगा।

कर्क - वाणी पर संयम रखे। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। परिचित से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। किसी काम में निवेश कर सकते हैं।

सिंह - व्यापार-व्यवसाय में हानि होगी। पत्नी से वाद-विवाद होगा। परिवार में किसी परिचित व्यक्ति से आप विवाद न करें।

कन्या - कोई नया काम शुरू कर सकते है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे।

तुला - मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप नया वाहन मकान खरीद सकते हैं।

वृश्चिक - वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। कोई नया काम शुरू न करें। व्यवसाय-व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है।

धनु - वाणी पर संयम रखें, किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

मकर - प्रातः से ही मन प्रसन्न रहेगा। नए सौदे हाथ आएंगे। कार्यस्थल पर सहकर्मी सराहना करेंगे। नया वाहन खरीदने का योग है।

कुंभ - कोई पुराना धन वापस आएगा। पुराने मित्र से आकस्मिक मुलाकात। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।

मीन - व्यर्थ के काम में धन खर्च होगा। मन अशांत रहेगा। किसी विशेष काम के लिए आप किसी व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज कोई बड़ा लेन-देन आज न करें।