तोशखाना मामला : इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट में होंगे पेश
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारी सुरक्षा तैनात है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश होने वाले हैं। उधर इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क घर में पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के 20 से ज्यादा सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि, इमरान के घर की ओर से एक फायरिंग की गई, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है। इमरान खान ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है।