28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School-Bank Holiday: स्कूल और कॉलेजों की हुई छुट्टी, दिल्ली रहेगी तीन दिन बंद

Schools And Colleges Closed In Delhi : जी-20 सम्मेलन के देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश यानी छुट्टियों की जाएंगी। तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियों की घोषिणा की गई है। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्तों पर पाबंदियां रहेंगी।

2 min read
Google source verification
Schools And Colleges Closed In Delhi

Schools And Colleges Closed In Delhi

G-20 Summit in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा तैयारियों अभी से शुरू हो गई है। दिल्ली में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों आएंगे। जी-20 सम्मेलन के देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश यानी छुट्टियों की जाएंगी। तीन दिनों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टियों की घोषिणा की गई है। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्तों पर पाबंदियां रहेंगी। हालांकि, दिल्लीवाले मेट्रो की सवारी कर सकते है क्योंकि मेट्रो बंद नहीं रहेगी।


केवल जरूरी वस्तुओं के वाहनों को ही मिलेगी एंट्री

ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार 7 सितंबर की रात 12 बजे से दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू कर हो जाएगा। इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही प्रवेश मिलेगा।

ट्रैफिक में किया जाएगा बदलाव

राजधानी में 8 से 10 तारीख तक सभी ऑफिस, मॉल्स और मार्केट आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके साथ ही डीटीसी की बसों को भी नई दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों से ही डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इंटरस्टेट बसें भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही रोक दी जाएगी। गुड़गांव की तरफ से आ रही हरियाणा और राजस्थान की इंटरस्टेट बसों को भी रजोकरी बॉर्डर पर ही रोका जाएगा।

कुछ मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद

ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस.एस. यादव ने राजधानीवासियों से अपील की है कि जी-20 समिट के दौरान सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो की मदद ले। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कोयला ब्लॉक आवंटन: इस्पात मंत्रालय के पूर्व अधिकारी को 3 साल की सजा

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन अरेस्ट