22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास एक बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bus_accident_photo_2023-10-14_11-47-06.jpg

bua accident demo pic

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास एक बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार पुलिस ने बताया रविवार को बताया कि सुजावलपुर चौक के निकट एक तेज रफ्तार बाइक से टकराने की स्थिति से बचने के क्रम में बस सामने से आ रहे एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त कर लिया है।

घायलाें को सकरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इन चार घायलों में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह इस सड़क हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य का इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेगूसराय-मजुफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।