
TRAI New Rules: स्पैम कॉल्स और अनचाहे मैसेज पर रोक लगाने के लिए टेलीकॉम नियामक ट्राई की तरफ से कुछ महीने पहले नए नियम लागू किए गए थे। इन नियमों का पालन न करने वाले टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर भारी जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों के लिए कॉल्स की बहुत अधिक संख्या, कॉल की कम अवधि और इनकमिंग से आउटगोइंग कॉल्स की कम रेश्यो जैसे मापदंडों के आधार पर कॉल और एसएमएस का एनालिसिस करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन, अब टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से नए नियमों को लेकर विरोध जताया गया है। टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि अगर सच में पेनल्टी लगाना है तो कंपनियों पर लगाने के बजाए स्पैम मैसेज और स्पैम कॉल्स करने वालों के खिलाफ लगाना चाहिए।
ट्राई ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत मोबाइल ग्राहकों को अनचाहे एसएमएस (व्यावसायिक और विज्ञापन वाले संदेशों) से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा। ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे ग्राहकों को अधिक सटीक और प्रभावी डू-नॉट-डिस्टर्ब (डीएनडी) सेवाएं प्रदान करें। इस सुविधा के तहत लोगों को अपनी पसंद के अनुसार केवल आवश्यक संदेश (एसएमएस) प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा। ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि स्पैम संदेश पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम और टेलीमार्केटर्स के लिए नए प्राधिकरण ढांचे की जांच की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
अब उपभोक्ता चाहें तो किसी सेवा प्रदाता से एसएमएस या कॉल करने की सहमति वापस ले सकते हैं। ग्राहकों को इसका विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद अनचाहे संदेश मिलने पूरी तरह बंद हो जाएंगे। डीएलटी मंच ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है, जहां सभी कंपनियों को एसएमएस भेजने वाले संचरण प्रक्रिया की घोषणा करनी होगी। इससे हर संदेश को आसानी से ट्रैक कर पाना संभव हो सकेगा। इससे डेटा सुरक्षा से समझौता या एसएमएस वितरण में देरी किए बिना पता लगाया जा सकेगा कि संदेश कहां से भेजा गया है और किसे डिलीवर हुआ है। जो संदेश मान्य नहीं होंगे, उन्हें डिलीवर होने से पहले ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Updated on:
19 Feb 2025 02:12 pm
Published on:
19 Feb 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
