
Andhra Pradesh train derails
आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं। इनमें से पैसेंजर ट्रेन है। दुर्घटनाग्रस्त यात्री ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ा जा रही थी, तभी हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 से लोग घायल बताए जा रहे हैं।
CPRO ने दी ये जानकारी
पूर्व मध्य रेलवे CPRO ने कहा, "विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक ट्रेन के विशाखापत्तनम से पलासा जाने वाले मार्ग पर जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गई।" दुर्घटना को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की तरफ से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भुवनेश्वर - 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914।
Updated on:
29 Oct 2023 09:28 pm
Published on:
29 Oct 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
