22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाच-गाना बंद हुआ तो किन्नरों ने खोल दिया रेस्टोरेंट

कोरोना काल में नई शुरुआत: जैसे-तैसे जुटाए पैसे, किराये पर दुकान के लिए भी करना पड़ा संघर्ष ।किन्नरों ने गवर्नमेंट राजाजी हॉस्पिटल के पास 'मदुरै ट्रांस किचन' (madurai trans kitchen) नाम से रेस्टोरेंट खोल दिया।

2 min read
Google source verification
madurai trans kitchen

madurai trans kitchen

मदुरै। तमिलनाडु में मदुरै के 15 ट्रांसजेंडर ने मिलकर न सिर्फ अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि कोरोना काल से सीख लेकर औरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। लॉकडाउन में किन्नर समुदाय के सामने भी रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। ऐसे में किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर जयचित्रा, रुबिका व 13 अन्य ने मिलकर गवर्नमेंट राजाजी हॉस्पिटल के पास 'मदुरै ट्रांस किचन' नाम से रेस्टोरेंट खोल दिया। इसके संचालन से लेकर प्रबंधन, किचन और वेटर तक का काम इसी टीम के जिम्मे है। ऐसा ही रेस्टोरेंट बीते वर्ष कोयम्बटूर में 10 ट्रांसवुमन ने शुरू किया था।

क्वालिटी पर ध्यान, सब मिल कर करते हैं काम-
शहर में कोई भी इन्हें अपनी दुकान देने को तैयार नहीं था। सभी चार महीनों तक भटकते रहे। अंत में अरुण कुमार मेनन ने अपनी दुकान इन्हें किराए पर दी। टीम की प्रमुख रुबिका ने बताया कि हमने शुरू से क्वालिटी पर ध्यान दिया है। सभी लोग मिल कर काम करते हैं।

कैटरिंग सर्विस बंद, ढूंढा विकल्प-
कोरोना से पहले इस टीम के कुछ लोग पुश्तैनी पेशे में थे तो कुछ कैटरिंग का काम करते थे। कोरोना के बाद अन्य व्यवसायों की तरह उन पर भी संकट आ पड़ा तो सब ने मिलकर रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया। इनका हौसला देख कई संगठनों ने रेस्टोरेंट खोलने में मदद भी की। जिला कलक्टर ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया।

बन गई फुटवियर ब्रांड की मॉडल-
उधर, गुजरात में सूरत की किन्नर राजवी जान नाच-गाने से दूर लोगों के लिए मिसाल बनी हैं। सूरत से फुटवियर का कारोबार करने वाली एक महिला उद्यमी ने अपने ब्रांड 'द सीक्वेंस स्टोरी' के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित राजवी जान को मॉडल बनाया है। राजवी को कोरोना में लॉकडाउन ने कहुत कुछ सिखा दिया। नाच-गाना छूटा तो राजवी ने नमकीन की दुकान खोली। इस दौरान सोशल मीडिया पर वह खूब चर्चित हुईं। दुकान चल निकली तो राजवी ने मॉडलिंग में हाथ आजमाए।