
Earthquake: दिल्ली में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद कई लोग अपनी अनुभवों को साझा करते हुए काफी घबराए हुए दिखाई दिए। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि भूकंप के झटके बिल्कुल वैसे थे जैसे ट्रेन का डिब्बा हिलता है, और उनका पूरा मकान भी हिलने लगा। उन्होंने कहा कि एक पल के लिए उनका पूरा परिवार घबरा गया और बच्चे बिस्तर से उठकर बैठ गए।
लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होते ही वे अपने घरों से बाहर निकल गए और पूरी कॉलोनी में लोग एक-दूसरे से कह रहे थे कि भूकंप आया है। कुछ लोगों ने महसूस किया कि जैसे सब कुछ अपनी जगह से हिलकर दूसरी जगह आ रहा हो। एक अन्य शख्स ने कहा कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और शुरुआत में यह समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है। फिर, जब बिस्तर से उठे, तो घर के अंदर सब हिलते हुए महसूस हुआ और फिर स्पष्ट हो गया कि यह भूकंप था।
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया। वहीं कुछ घंटों बाद बिहार के सिवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
Published on:
17 Feb 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
