Tripura News: पूर्वोत्तर में दो रेल सेवाओं का राष्ट्रपति मुर्मू ने किया शुभारंभ, सुपर कम्प्यूटर का भी करेंगी उद्घाटन
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगरतला में उत्तर सीमांत रेलवे की दो ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर त्रिपुरा के सीएम डॉ माणिक साहा भी मौजूद रहे। राष्ट्रपतिने सबसे पहले गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन का अगरतला तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई और फिर अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार खोंगसांग, मणिपुर तक किया। अब वह IIT गुवाहाटी में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और असम सरकार की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी। इनमें IIT गुवाहाटी में सुपर कंप्यूटर, धुबरी में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा डिब्रूगढ़ और जबलपुर में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के जोनल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी शामिल है।