29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन अरेस्ट

Tripura Police Seized Heroin : त्रिपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुराइबारी में 1.3 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। त्रिपुरा पुलिस ने 17 अगस्त को एक विशेष नशा विरोधी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि जब्त की गई दवाओं की कीमत 10 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tripura Police Seized Heroin

Tripura Police Seized Heroin

Tripura Police : त्रिपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुराइबारी में 1.3 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। त्रिपुरा पुलिस ने 17 अगस्त को एक विशेष नशा विरोधी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि जब्त की गई दवाओं की कीमत 10 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। भानुपद चक्रवर्ती, एसपी, उत्तरी त्रिपुरा ने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हमने उत्तरी त्रिपुरा जिले के चुराइबारी में एक चौकी लगाई और वाहन को रोका और 1.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे साबुन के डिब्बे में रखा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सीएम माणिक साहा ने की पुलिस की तारीफ

मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने उत्तरी त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती के नेतृत्व वाली पुलिस टीम को बधाई दी। सीएम साहा ने कहा कि नशा मुक्त त्रिपुरा बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत राज्य पुलिस सराहनीय भूमिका निभा रही है। उत्तरी त्रिपुरा की एक अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें- कोयला ब्लॉक आवंटन: इस्पात मंत्रालय के पूर्व अधिकारी को 3 साल की सजा

सिपाहीजला के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी भानुपद चक्रवर्ती ने बताया कि यह जब्ती सुबह करीब साढ़े छह बजे असम की ओर से आ रहे एक वाहन को रोकने के बाद हुई। वाहन में सवार तीनों लोग त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनएफपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान समर कृष्ण दास (27), प्रसेनजीत दास (23) और अब्दुल अली (28) के रूप में की है।