16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर हुआ डाउन, न नोटिफिकेशन आया न हुआ लॉगिन, हजारों यूजर्स परेशान

Twitter Down: आज सुबह-सुबह ट्विटर ठप हो गया। बड़ी संख्या में यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है। आईडी लॉग इन करने पर ट्विटर नहीं खुल रहा है। भारत में भी यूजर्स को ट्विटर लॉग इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

2 min read
Google source verification
Twitter Down

Twitter Down

Twitter Down: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर गुरुवार सुबह-सुबह ही ठप हो गया। कई यूजर्स ने शिकायत की है की कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है। हजारों की संख्या में लोगों को आईडी साइन अप करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्विटर के डाउन होने के साथ ही एक बार फिर एलन मस्क के दावों की पोल खुल गई है। अमरीका-भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर के डाउन होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब यूजर्स को इस प्रकार परेशानी से जूझना पडा। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। हालांकि बाद में इसको ठीक कर दिया गया।

साइन इन करने में आ रही थी परेशानी
भारत में भी गुरुवार की सुबह यूजर्स ने इस प्रकार की परेशानी हुई। कुछ लोगों ने इस संबंध में शिकायत की और प्रिंट स्क्रीन शेयर किए है। गुरुवार सुबह से यूजर्स अपना ट्विटर अकाउंट को साइन इन नहीं कर पा रहे थे। भारत में कई यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर ट्विटर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। एक वेबसाइट downdetector.in पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6:28 से ही हजारों लोगों ने ट्विटर के लगातार डाउन होने की शिकायत की है।

यूजर्स को मिला ये मैसेज
भारत में यूजर्स को ट्विटर साइन इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। यूजर ने बताया कि पहले से साइन इन अकाउंट है तो अपने आप बंद हो गया। दोबारा करने पर भी नहीं खुल रहा था। मैसेज के रूप में रिफ्रेश या फिर लॉग आउट का ऑप्शन नजर आ रहा है। लेकिन इसे फॉलो करने पर भी अकाउंट नहीं खुल रहा है। हर बार ऐसा मैसेज सामने आ रहा है।

बुधवार शाम से आ रही है परेशानी
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के हवाले से बताया गया है कि अमरीका में हजारों यूजर्स को लॉग इन समस्या का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 हजार से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका में शाम को करीब 7:40 बजे इस समस्या को बताया था। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की कि उनके ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter Down! यूजर्स को हो रही है लॉगिन करने में दिक्कत, लोग बोले- मस्क इफेक्ट