19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter Down! यूजर्स को हो रही है लॉगिन करने में दिक्कत, लोग बोले- मस्क इफेक्ट

कई ट्विटर यूजर्स ने शुक्रवार की सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लॉगिन न होने पाने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने ट्वीटस न मिलने की भी शिकायत की है। यूजर्स ने स्क्रीन शॉट किये हैं। जिसमें दिख रहा है कि लॉग इन में दिक्कत महसूस हुई है।

2 min read
Google source verification
Twitter Down

Twitter Down

दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क बीते दिनों सोशल माइक्रो वेबसाइट ट्विटर को खरीदने के बाद वह लगातार सुर्खियो में छाए हुए। एलन मस्क के मालिक बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े लोगों को नौकरी से निकाला गया। इसके बाद उन्होंने कंपनी में छंटनी शुरू कर दी है। इसी बीच Twitter के डाउन होने की खबर है। आज कई ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें सुबह के वक्त लॉग इन में दिक्कत महसूस हुई। कुछ यूजर्स ने ट्वीटस न मिलने की भी शिकायत की है। कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं। हालांकि सभी यूजर्स को ट्विटर में दिक्कत नहीं हो रही है।


आज शुक्रवार सुबह 3 बजे से यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी आ रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक अभी तक करीब 200 लोगों ने Twitter के आउटेज की शिकायत की है। अधिकतर यूजर्स को Twitter के वेबसाइट के साथ दिक्कत हो रही है। ट्विटर एप को लेकर सिर्फ 6 फीसदी लोगों ने शिकायत की है। हालांकि सभी यूजर्स को ट्विटर में दिक्कत नहीं हो रही है। खबरों के अनुसार, कुछ यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। ट्विटर की वेबसाइट को एक्सेस करने पर यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग का मैसेज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- ट्विटर के नए बॉस Elon Musk का ऐलान: 'Blue Tick' यूजर्स को अब चुकाने होंगे पैसे, बदले में मिलेंगी ये सुविधाएं


कई यूजर्स ने स्क्रीन शॉट शेयर कर अपनी परेशानी के बारे में बता रहे थे। स्क्रीन शॉट के अनुसार, लोगों को लॉग इन में दिक्कत महसूस हुई है। लॉग इन करने की कोशिश में दिख रहा है, कुछ गलत हो गया है, लेकिन चिंता न करें - पुनः प्रयास करें। एक यूजर्स ने लिखा कि मैं ट्विटर एक्सेस नहीं कर पा रहा हूं और मुझे एक एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है। परेशानी आने के बाद लोगों ने कहा कि यह मस्क इफेक्ट है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है।


ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी आज से शुरू हो गई है। मस्क कंपनी के बुनियादी ढांचे की लागत घटाकर करीब एक अरब डॉलर 82 अरब रुपये बचाना चाहते हैं। कंपनी सूत्रों का दावा है कि आज से ट्विटर उन कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए जानकारी देगा कि सोमवार से आपको नौकरी पर नहीं आना है।