उड़ान में असुविधा और यात्रियों की परेशानियों की खबरों को लेकर एयर इंडिया एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार एयर इंडिया की दो फ्लाइट बिना यात्रियों का सामना लिए ही पटना एयरपोर्ट पहुंच गई जिसके बाद यात्रियों ने एयरपरोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया। इसमें शनिवार को बेंगलुरु से पटना पहुंची फ्लाइट IX2936 और चेन्नई से आई फ्लाइट XI1634 शामिल है। जहां बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट 180 यात्रियों का लगेज लिए बिना ही पटना में लैंड कर गई वहीं चेन्नई से आने वाले कई यात्रियों का सामान भी पटना नहीं पहुंचा।
यात्रियों के हंगामा करने पर एयर इंडिया ने वजन ज्यादा होने पर सामान नहीं ला पाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और यहां बारिश हो रही है जिसके चलते भारी सामान नहीं लाया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एयरलाइन ने यात्रियों को सामान के लिए एक दिन का इंतजार करने को भी कहा। एयरलाइन के अनुसार आज एयर इंडिया की कोई भी फ्लाइट पटना नहीं आएगी इसलिए यात्रियों को अपने सामान के लिए कल सुबह 8 बजे तक का इंतजार करना होगा।
सामान नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर काफी हंगामा किया। जिसके बाद एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया। एयरलाइन ने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए यात्रियों का सामान उनके घर तक पहुंचाने की बात भी कही। लेकिन इस सब के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही कई यात्री जिन्हें दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी वह सामान नहीं मिलने के चलते पटना एयरपोर्ट पर ही अटक गए।
यात्रियों ने बताया कि उनका सामान नहीं लाने को लेकर उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। फ्लाइट से उतरने के बाद जब वह अपना सामान लेने पहुंचे तो उन्हें बारिश का बहाना बता कर सामान नहीं लाने की बात कही गई। इसके अलावा सामान कहां है और कब तक पटना पहुंचेगा इसे लेकर भी किसी तरह की कोई गारंटी एयरलाइन ने यात्रियों को नहीं दी। उन्हें कंपनी की तरफ से बस एक रिसिप्ट थमा दी गई और कहां गया कि सामान आज या कल तक उनके घर पहुंच जाएगा।
Updated on:
21 Jun 2025 04:15 pm
Published on:
21 Jun 2025 04:13 pm