19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गो तस्करी के शक में दो दलितों का सिर मुंडवाया, नाली का पानी पिलाया, राहुल ने कहा भाजपा सरकार में ऐसी घटनाएं आम

ओडिशा के गंजाम जिले में गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों के साथ मार पिट की गई। साथ ही उनका सिर मुंडवा कर उन्हें घास खिलाई गई और नाली का पानी भी पिलाया गया। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर भाजपा को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।

भारत

Himadri Joshi

Jun 24, 2025

odisha crime
odisha crime ( photo - x post )

ओडिशा के गंजाम जिले में गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। दोनों युवकों के साथ न सिर्फ मार पिटाई की गई बल्कि उनका आधा सिर भी मुंडवा दिया गया। अपने आप को गो रक्षक बताने वाले दरिंदों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि उन्होंने फिर दोनों युवकों को घूटनों के बल रेंगा कर घास खिलाई और नाली का पानी पीने पर भी मजबूर किया।

9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

22 जून को खारिगुमा गांव में हुई और इस घटना की जानकारी 23 तारीख को पुलिस को दी गई। पीड़ितों की पहचान सिंगीपुर गांव के रहने वाले बबुला नायक और बुलु नायक के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारकोट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

पहले की पैसो की मांग, नहीं देने पर किया प्रताड़ित

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों युवक हरिऔर इलाके से दो गाय और एक बछड़ा लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच खारिगुमा गांव में कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे 30 हजार रुपये की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर बदमाश दोनों युवकों को सैलून ले गए और उनका आधा सिर मुंडवा दिया। इसके बाद दोनों युवकों को जबरदस्ती लगभग एक किलोमिटर तक घुटनों के बल रेंगने पर मजबूर कर के उन्हें घास खिलाई और फिर नाली का पानी भी पिलाया।

राहुल गांधी ने इसे बताया संविधान का अपमान

घटना का वीडियो सामने आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी कड़ी निंदा की। राहुल ने लिखा, ओडिशा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ़ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है। ये घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही। उन्होंने आगे लिखा, दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है - बराबरी, न्याय और मानवता के ख़िलाफ़ साज़िश है।

राहुल ने भाजपा को बताया इसके लिए जिम्मेदार

साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं क्योंकि उनकी राजनीति ही नफ़रत और ऊंच-नीच पर टिकी है। विशेषकर ओडिशा में एससी, एसटी और महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार चिंताजनक रूप से बढ़े हैं। राहुल ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों को सजा देने की बात भी कही। उन्होंने लिखा, दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।