27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Luxury Car से भी महंगे दो घोड़े बने आकर्षण का केंद्र

हरियाणा के चरखी दादरी में चल रही 39वीं पशुधन प्रदर्शनी में दो घोड़ों की कीमत लग्जरी कारों से भी ज्यादा है। कीमत 60 लाख से एक करोड़ तक .

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Mar 13, 2023

Luxury car से भी महंगे दो घोड़े बने आकर्षण का केंद्र

Luxury car से भी महंगे दो घोड़े बने आकर्षण का केंद्र

हरियाणा के चरखी दादरी में चल रही 39वीं पशुधन प्रदर्शनी में दो घोड़ों की कीमत लग्जरी कारों से भी ज्यादा है। सफेद बाबा नाम के घोड़े की कीमत एक करोड़ रुपए तो मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा हैदर 60 लाख रुपए का है। पशुओं की कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीत चुके दोनों घोड़े तीन दिन के मेले में पशुपालकों और दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेला 13 मार्च तक चलेगा। पिछले साल भिवानी में राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में दोनों घोड़े चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। घोड़े दादरी के राकेश गिरी और कुरूक्षेत्र के उदयवीर सिंह विर्क के हैं। दोनों को अच्छी नस्ल के घोड़े पालने का शौक है। उनके पास कई कीमती घोड़े हैं। इन्हें देखने दूरदराज से लोग आते हैं। उदयवीर घोड़े को प्रदर्शनी में रैंप पर कैटवॉक के लिए लेकर आए हैं।


माइक्रोचिपिंग और डीएनए टेस्ट भी...

उदयवीर ने अपने घोड़े का डीएनए टेस्ट करवाया है। इसका सैंपल जांच के लिए आयरलैंड भेजा गया है। इसका मकसद घोड़ों की नस्ल में धोखाधड़ी रोकना है। उन्होंने डॉक्टरों से घोड़े की माइक्रोचिपिंग भी करवाई है, ताकि इसके गुम होने का खतरा नहीं रहे।