25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की मांग पर दो छात्रों पर एक्शन, विश्वविद्यालय ने किया निष्कासित

स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना दे रहे दो छात्रों को दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (SAU) ने निष्कासित कर दिया है। यह छात्रों ने 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification
two-students-of-south-asian-university-delhi-expelled-over-scholarship-protests.jpg

Two students of South Asian University Delhi expelled over scholarship protests

दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (SAU) से दो छात्रों को निष्कासित करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये छात्र पिछले महीने 13 अक्टूबर से मास्टर्स और पीएचडी स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की मांग को लेकर छात्रों का एक ग्रुप धरना दे रहा है, जिन्होंने 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर रखा था। इसे SAU विश्वविद्यालय प्रशासन बर्दाश्त नहीं कर पाया, जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को निष्कासित करने की कार्रवाई की गई है।

विश्वविद्यालय ने बीते दिन शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए दोनों छात्रों को "वर्तमान एकेडमिक साल के लास्ट" तक के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ इन छात्रों को तुरंत होस्टल भी खाली करने के लिए कहा गया है।

विश्वविद्यालय ने आदेश जारी करते हुए बताया 'अनुशासनहीन'
दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय ने दोनों छात्रों को निष्कासित करने का आदेश जारी करते हुए कहा "SAU की जानकारी में आया है कि 13 अक्टूबर 2022 से आप विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन करते हुए अनुशासनहीनता के कृत्यों में लगातार शामिल हैं। आपको लगातार छात्रों की आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी गई है, लेकिन आप ऐसा करने में विफल रहे हैं। अतः आपको तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाता है। इसके साथ ही आपको तुरंत छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया जाता है।

विश्वविद्यालय ने कहा - सभी मांगों को नहीं किया जा सकता पूरा
धरना में शामिल एक छात्र ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि हम अपने शोध को सुविधाजनक बनाने , मंहगाई को ध्यान में रखते हुए स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी कराना चाहते हैं। वहीं दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि कई दिनों के विरोध के बाद प्रशासन ने कुछ मांगों पर सहमति व्यक्त की। सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता। विश्वविद्यालय ने कहा कि 40-50 छात्र SAU अध्यक्ष के ऑफिस के पास डेरा डाले हुए हैं, जो छात्रों के आने जाने वाले रास्ते को रोक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद