20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu And Kashmir: आतंकी संगठन अलबद्र के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने अल बद्र आतंकवादी गुट के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
army.jpg

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने अल बद्र आतंकवादी गुट के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संदिग्धों को बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात शालतेंग बंड में गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान यावर रशीद डार और बासित नबी भट के रूप में की गई। यह दोनों सैंडरकोटे बाला हाजिन बांदीपोरा के निवासी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि संयुक्त दल द्वारा शाल्टेंग पुल के पास एक सुरक्षा चौकी पर देर रात जांच के दौरान “अल-बद्र” के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 28 राउंड गाेलियां और एक हथगोला बरामद करने का दावा किया है। इस संबंध में परिम्पोरा पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके कारण आतंकी गतिविधियों में खासी कमी देखने को मिल रही है।