ब्रिटेन का भारत को यूएन में स्थायी सीट के पक्ष में समर्थन
ब्रिटेन ने एक बार फिर भारत को यूएन में स्थायी सीट देने का समर्थन किया। UNSC में सुरक्षा परिषद संशोधन पर सालाना डिबेट UK की राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा, ब्रिटेन लंबे समय से स्थायी और अस्थायी कैटेगरी में सुरक्षा परिषद के विस्तार की मांग कर रहा है। हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीट के पक्ष में हैं। UNSC के वर्तमान में पांच स्थाई सदस्य अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस व ब्रिटेन शामिल हैं। यूएन में स्थाई सदस्य देशों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है।