
लंदन एरपोर्ट ने सोमवार को अपना हवाई यातायात बंद कर दिया। एयरस्पेस बंद करने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। इस कारण पूरे ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को तकनीकी खराबी की समस्या का सामना करना पड़ा है। ब्रिटेन की ATC ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है।
खराबी ढूंढने पर किया जा रहा काम
ब्रिटेन की राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में हम एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किया है। इंजीनियर खराबी ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी
स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने बताया कि ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क की समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ घरेलू उड़ानों पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इसका असर पड़ सकता है और उसमें देरी हो सकती है।
ब्रिटिश एयरवेज ने भी कहा कि वह प्रभाव को समझने के लिए एटीएस के साथ मिलकर काम कर रहे है। आयरलैंड में डबलिन एयरपोर्ट के हवाले से खबर है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा उड़ानों के रोकने के कारण आयरिश एयरलाइंस की उड़ाने कैंसिल की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों को 8-12 घंटे की देरी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में शामिल होंगे 12 नए दल, BJP के लिए आसान नहीं दिल्ली की राह
Published on:
28 Aug 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
