scriptUnemployment in India: हर 100 में से 17 युवा बेरोजगार, राजस्थान बेरोजगारी वाले टॉप 5 राज्यों में, देखें लिस्ट | Unemployment rate 6.7 percent in India top 5 states employment Rajasthan MP Delhi up | Patrika News
राष्ट्रीय

Unemployment in India: हर 100 में से 17 युवा बेरोजगार, राजस्थान बेरोजगारी वाले टॉप 5 राज्यों में, देखें लिस्ट

PLFS Survey: मार्च तिमाही में देशभर में 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 17% युवा बेरोजगार। देश में 6.7% रही बेरोजगारी दर (Unemployment rate)

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 09:24 am

Akash Sharma

MP Rajasthan delhi unemployement list
Unemployment Rate: देश के युवा रोजगार के संकट से सबसे अधिक जूझ रहे हैं। साख्यिकी मंत्रालय की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही के लिए जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS Survey) के मुताबिक, देश में सभी आयुवर्ग के लोगों की बेरोजगारी दर जहां 6.7% रही, वहीं 15 से 29 साल के बीच के युवाओं (पुरुष-महिलाओं) में बेरोजगारी की दर 17% रही। यानी नौकरी और रोजगार की तलाश कर रहे हर 100 में से 17 युवाओं को काम नहीं मिला।

राजस्थान, MP, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत इन राज्यों का जाने हाल

युवाओं की सबसे कम बेरोजगारी वाले टॉप 5 राज्यों में मध्यप्रदेश तो सबसे अधिक बेरोजगारी वाले शीर्ष 5 राज्यों में राजस्थान शामिल है। पीएलएफएस सर्वे के मुताबिक, मार्च तिमाही में देशभर में सबसे कम युवा दिल्ली में बेरोजगार रहे। इसके अलावा गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी दर सबसे कम रही। वहीं, सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्यों में केरल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा शामिल हैं। महिलाओं की बेरोजगारी दर जम्मू-कश्मीर, केरल, उत्तराखंड, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक रही। वहीं सबसे कम महिला बेरोजगार दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश हरियाणा और कर्नाटक में हैं।

क्या होती है बेरोजगारी दर

6.7% बेरोजगारी दर का मतलब है कि देश में काम करने इच्छुक प्रति 100 लोगों में 6.7 लोग बेरोजगार हैं। यानी राजस्थान में युवाओं की बेरोजगारी 24% है तो इसका मतलब है कि हर 100 में से 24 युवा काम की तलाश में है, पर उसे नौकरी या रोजगार नहीं मिल रहा है।

इन राज्यों में सबसे अधिक युवा बेरोजगार

राज्य बेरोजगारी दर

केरल 31.8%

जम्मू-कश्मीर २८.२%

तेलंगाना २६.१%

राजस्थान २४%

ओडिशा २३.३%

इन राज्यों में सबसे कम बेरोजगारी

राज्य बेरोजगारी दर
दिल्ली 3.1%

गुजरात 9.0%

हरियाणा 9.5%

कर्नाटक 11.5%

मध्यप्रदेश 12.1%

MP Rajasthan Delhi employment list

काम करने की इच्छुक इतनी महिलाएं बेरोजगार

सबसे अधिक बेरोजगारी

राज्य बेरोजगारी दर

जम्मू-कश्मीर 48.6%

केरल 46.6%
उत्तराखंड 39.9%

तेलंगाना 38.4%

हिमाचल प्रदेश 35.9%

सबसे अधिक बेरोजगारी

राज्य बेरोजगारी दर

दिल्ली 5.7%

गुजरात 10.9%

मध्यप्रदेश 13.5%

हरियाणा 13.9%

कर्नाटक 15.0%

पुरुषों को राजगार देने वाले टॉप और फिसड्डी राज्य

यहां पुरुष अधिक बेरोजगार
राज्य बेरोजगारी दर

केरल 24.3%

बिहार 21.2%

राजस्थान 20.6%

ओडिशा 20.6%

छत्तीसगढ़ 19.6%

यहां सबसे कम बेरोजगारी

दिल्ली 2.5%

गुजरात 8.5%

कर्नाटक 10.1%

हिमाचल 10.2%
मध्यप्रदेश 11.7%

Hindi News/ National News / Unemployment in India: हर 100 में से 17 युवा बेरोजगार, राजस्थान बेरोजगारी वाले टॉप 5 राज्यों में, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो