4G, 5G और UPI पर केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, Video बताएंगा सच्चाई
4G, 5G और UPI पर बात करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकि, मैं अभी नाम नहीं बता सकता लेकिन हमारे 4G और 5G स्टैक को दुनिया के 18 देशों ने रुचि जताई है... हमारे UPI को काफी देश अपनाना चाहते हैं। G20 में यह मुख्य एजेंडा है... कम से कम 50-60 देशों ने रुचि जताई है। हमारा अगला मुख्य लक्ष्य टेलीकॉम बिल को संसद के मानसून सत्र में पास कराना होगा। इसके माध्यम से स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, विनियम में प्रमुख सुधार होंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं और अलग-अलग मंत्रालयों, हितधारकों आदि से बात कर अब हम अंतिम मसौदा लाएंगे।