28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर में हवा में दौड़ेगी बस! उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र से नितिन गडकरी का वादा

Flying Bus in Nagpur: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर की जनता को जल्द ही हवा में उड़ने वाली बस तोहफे में देने का वादा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bus_1.jpg

Union Minister Nitin Gadkari promised for flying bus in Nagpur (PC: Youtube)

महाराष्ट्र के पुणे को दो मेट्रो लाइन का तोहफा मिला है। रव‍िवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक काउंटर से खुद टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा भी की। अब जल्द ही नागपुर को भी बसें गिफ्ट में मिलने वाली है जो जमीन पर नहीं, बल्कि हवा में दौड़ेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये घोषणा की है कि वो नागपुर में केवल बस सेवा शुरू करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 35-40 सीटों वाली उड़ने वाली बस केवल फिलीपींस में चल रही है। अब उसी के तर्ज पर नागपुर में भी लॉन्च किया जाएगा। ये केबल बस नागपुर से रिंग रोड होते हुए पारदी से लंदन स्ट्रीट के लिए चलेगी। इसके बाद हींगाना T पॉइंट, डिफेन्सवाड़ी से वैरायटी चौक तक जाएगी।

इससे पहले नितिन गडकरी ने यूपी में उड़ने वाली बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था, "प्रयागराज में उड़ती बस चलेंगी जिसके लिए योजना बनाई जा रही है।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वर्ष 2024 में यूपी में लोगों को हवा में उड़ती बसें दिखाई देंगी।

यह भी पढ़े - बस में करिए दिल्ली से लंदन का सफर: 70 दिन में 18 देशों की सैर

अब ये केबल बसें हैं क्या?

बता दें कि केबल बस एक इलेक्ट्रिकल सिस्टम है जो विद्युत ऊर्जा को इन्सुलेटेड कंडक्टरों की एक असेंबली के माध्यम से प्रसारित करती है जो धातु के आवास पर लगे होते हैं, जिस पर केबल समर्थन ब्लॉक स्थापित होते हैं। समर्थन ब्लॉक केबल रिक्ति और शॉर्ट सर्किट संरक्षण को बनाए रखने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़े - जयपुर से माउंट आबू जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर