7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HoneyTrap: पेन ड्राइव में 48 नेताओं के अश्लील वीडियो, उपमुख्यमंत्री बोले- FIR करें दर्ज, जांच होगी

सहकारिता मंत्री ने कहा- प्रदेश में सीडी और पेन ड्राइव बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जिसमें 48 लोगों के अश्लील वीडियो मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 21, 2025

कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों और विभिन्न दलों के राजनेताओं को कथित तौर पर हनीट्रैप में फंसाने की कोशिशों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। विधानसभा में गुरुवार को सहकारिता मंत्री केएन राजण्णा के हनीट्रैप में फंसाने संबंधी दावे के बाद हंगामा मच गया। सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पक्षों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच की घोषणा की। गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि यह मामला विधानसभा की गरिमा से जुड़ा है और हनीट्रैप की प्रवृत्ति को खत्म करना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'इस सदन के सम्मान की रक्षा जरूरी है।'

राजण्णा ने आरोप लगाया कि निहित स्वार्थी तत्वों ने विभिन्न दलों के विधायकों, केंद्रीय नेताओं और न्यायाधीशों सहित 48 लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के करीबी राजण्णा ने इसे एक बीमारी करार देते हुए जांच की मांग की। इससे पहले, लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने खुलासा किया कि एक मंत्री पर हनीट्रैप के दो प्रयास हुए। हालांकि, उन्होंने नाम नहीं बताया, लेकिन भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए राजण्णा का नाम लिया, जिसके बाद राजण्णा को बोलना पड़ा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के इस नेता के बेटे भी हुए थे हनीट्रैप का शिकार, खुद किया खुलासा

सहकारिता मंत्री का दावाः

पेन ड्राइव में 48 नेताओं के अश्लील वीडियो

राजण्णा ने कहा, मेरे पास सबूत हैं कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मैं लिखित शिकायत दूंगा और गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जांच की गुहार लगाऊंगा ताकि पता चले कि इसके पीछे का निर्माता और निर्देशक कौन है। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में सीडी और पेन ड्राइव बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जिसमें 48 लोगों के अश्लील वीडियो मौजूद हैं। ये लोग विभिन्न दलों से हैं और कुछ ने कोर्ट से स्थगन आदेश भी ले लिए हैं।

खुलती गईं परतेंः

बीस साल से चल रहा है यह खेलः जारकीहोली

यत्नाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की चाहत रखने वाले कुछ लोग विरोधियों को बदनाम करने के लिए ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं। राजण्णा ने इस पर कहा कि उन्होंने सुना है कि तुमकूरु के दो मंत्री हनीट्रैप का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, तुमकूरु से सिर्फ मैं और परमेश्वर ही मंत्री हैं।

जारकीहोली ने आरोप लगाया कि 20 साल से राज्य में यह चल रहा है और कुछ लोग इसे पेशा बना चुके हैं। सभी दलों के नेता और अधिकारी इसके शिकार हुए हैं। पिछली भाजपा सरकार में भी एक मंत्री शिकार हुए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पहले शिकायत दर्ज हो, फिर चाहे कोई भी हो, जांच होगी।

भाजपा नेता वी. सुनील कुमार ने कांग्रेस सरकार पर हनीट्रैप फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया और कहा, अगर सरकार खुद ऐसा करती है, तो कोई क्या करेगा? इसकी जांच हो। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा विधायक मुनिरत्न ने दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध में उन्हें फंसाया गया।