
UPI payments failing : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) यूजर्स को मंगलवार शाम को एक परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से एचडीएफसी, एसबीई समेत कई बैंक के यूजर्स परेशान है। यूजर्स पेमेंट नहीं कर पा रहे है। उनका ट्रांजैक्शन बार बार फेल हो रहा है। परेशान होकर यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनके Google Pay, PhonePe, BHIM इत्यादि जैसे UPI ऐप्स के माध्यम से भुगतान करने में परेशानी आ रही है।
पेमेंट बार बार हो रहा है फेल
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी परेशानी बता रहे है। एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), कोटक महिंद्रा बैंक और अन्य सहित कई बैंक, यूपीआई लेनदेन को प्रभावित करने वाले सर्वर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसलिए बार बार पेमेंट फेल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं शिकायत
वेबसाइट ट्रैकिंग सेवा डाउनडिटेक्टर ने रिपोर्ट की पुष्टि की और यूपीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक से संबंधित शिकायतों में वृद्धि देखी गई। यूजर्स विशेष रूप से अपने संबंधित बैंकों से फंड ट्रांसफर फेल से जुड़ी समस्याए बता रहे है।
यह भी पढ़ें- अब आतंकी संगठन SIMI पर एक्शन ले सकेंगी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार ने दी पावर
यह भी पढ़ें- Good News: भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब इस देश में जाने के लिए नहीं लगेगा वीजा
Updated on:
06 Feb 2024 09:47 pm
Published on:
06 Feb 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
