30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रांस में UPI से कर सकेंगे पेमेंट, करेंसी एक्सचेंज कराने की छुट्टी… इस फेमस जगह से होगी शुरुआत

UPI in France: प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है।  

2 min read
Google source verification
 upi-will-be-able-to-pay-in-france-leave-for-currency-exchange

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के नेशनल डे परेड में शामिल होने के लिए दो दिन के दौरे पर फ्रांस गए हैं। उनके इस विजिट के पहले दिन ही भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है। जिसके बाद अब हर भारतीय जो फ्रांस घूमने या काम करने के लिए जाते है। वह वहां UPI इस्तेमाल कर सकेंगे।


NPCI ने Lyra के साथ MoU साइन किया था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे भारत का यूपीआई हो या फिर अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, ये देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाए हैं। मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस भी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि फ्रांस में UPI को लांच करने को लेकर पिछले साल से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। 2022 में UPI Services देने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम 'लायरा (Lyra)' के साथ MoU साइन किया था।


लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए PM मोदी

दो दिनों के पेरिस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस ने लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया हैं। यह सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। लीजन ऑफ ऑनर पेरिस के द्वारा दुनिया भर के चुनिंदा नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है। इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली समेत अन्य शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक फ्रांस समेत कुल 14 देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिला ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय