21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uri Infiltration: उरी में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Uri Infiltration: आतंकियों के पास से पांच AK 47 और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, सेना 18 सितंबर से उरी सेक्टर में तलाशी अभियान चला रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
army22.jpg

Uri Infiltration: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उरी के निकट रामपुर सेक्टर (Rampur) में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों मार गिराया। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनके पास से पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार हाल ही में आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसे थे।

ये भी पढ़ें: बच्चे के मंदिर जाने पर जुर्माना लगाने पर बोले जीतन राम मांझी, 'ये सालों का दर्द है, अभी हमें गुस्सा जाहिर कहां किया

दूरसंचार सुविधाओं पर रोक लगाई

गौरतलब है कि एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने 18 सितंबर की रात को उरी सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया। यहां सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं पर रोक लगाई गई। हालांकि बुधवार को दोबारा से टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को शुरू कर दिया गया।

बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को चलाया

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास दुश्मन की मौजूदगी के बाद एक सैनिक घायल हो गया था, इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को चलाया गया।

इस इलाके में संदिग्ध हरकतों को देखा गया था। यह क्षेत्र गोहलान के पास पड़ता है। यह वही इलाका है, जहां सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकी हमला हुआ था।