
Uri Infiltration: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उरी के निकट रामपुर सेक्टर (Rampur) में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों मार गिराया। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनके पास से पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार हाल ही में आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसे थे।
दूरसंचार सुविधाओं पर रोक लगाई
गौरतलब है कि एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने 18 सितंबर की रात को उरी सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया। यहां सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं पर रोक लगाई गई। हालांकि बुधवार को दोबारा से टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को शुरू कर दिया गया।
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को चलाया
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास दुश्मन की मौजूदगी के बाद एक सैनिक घायल हो गया था, इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को चलाया गया।
इस इलाके में संदिग्ध हरकतों को देखा गया था। यह क्षेत्र गोहलान के पास पड़ता है। यह वही इलाका है, जहां सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकी हमला हुआ था।
Published on:
23 Sept 2021 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
