15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर के यूजर्स हो जाए सतर्क, कई कमियों को बताते हुए सरकार ने जारी की चेतावनी

मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर के यूजर्स को चेतावनी देते हुए आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीईआरटी-इन (CERT-In) ने ब्राउजर में मौजूद कई कमियों के बारे में बताया है। इसके साथ ही सभी युजर्स को ऐप को नए संस्करणों में अपडेट करने की सलाह दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
using-mozilla-firefox-government-warns-against-multiple-vulnerabilities.jpg

Using Mozilla Firefox? Government warns against multiple vulnerabilities

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में कई कमजोरियों के प्रति लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। यह कमियां सिस्टम की सुरक्षा प्रणालियों से समझौता करने की अनुमति दे सकता है, जिसके जरिए हैकर्स सिस्टम को हैक कर सकते हैं। CERT-In ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में मौजूद एक बग के बारे में बताया है, जिसके जरिए हैकर्स आपके सिस्टम में मनमाने कोड एजिक्यूट कर सकते हैं।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने कहा है कि XSLT एरर प्रबंधन के दुरुपयोग को संदर्भित करने वाले क्रॉस-ओरिजिनल IFRAME के दुरुपयोग के कारण फायरफॉक्स ब्राउजर में ये कमियां मौजूद हैं। इन कमियों के माध्यम से हैकर्स आपके सिस्टम में पहुंच सकता है।


आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर के यूजर्स को नए संस्करणों में तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है। CERT-In के मुताबिक हैकर्स ब्राउजर में मौजूद बग का फायदा उठा सकते हैं, जिससे आपके सिस्टम का एक्सेस हैकर्स के पास जा सकता है।


इस महीने की शुरुआत में CERT-In ने Google क्रोम में मौजूद कई कमियों के बारे में बताया था, जो हैकर्स को सिस्टम में मनमाने कोड एजिक्यूट करने और सिस्टम के सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने की अनुमति दे सकता था। एडवाइजरी में बताया गया था कि Google क्रोम के 104.0.5112.101 से पहले के संस्करण वाले ब्राउजर को यूज करने वाले यूजर्स के लिए जोखिम है।

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की कंपनी 'अकासा एयरलाइन्स' के यात्रियों की निजी जानकारी हुई लीक