उत्तराखंड की सरकारी भर्तियों में धांधली, विरोध में बेरोजगार युवा सड़क पर उतरे
उत्तराखंड में लेखपाल, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली का मामला सामने आया है। छात्रों की मांग है कि, सीबीआई से तमाम भर्तियों में धांधली की जांच कराई जाए। साथ ही, नकल विरोधी कानून बनाने और लेखापाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची को सार्वजनिक की जाए। इन मांगों को लेकर बुधवार से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। देर रात पुलिस ने छात्रों को जबरन उठा दिया था। इसके बाद गुरुवार को प्रदर्शन गहरा गया। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छात्रों का गुस्सा सामने आया है। भर्तियों में गड़बड़ी की CBI जांच की मांग को लेकर देहरादून के मुख्य राजपुर रोड पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवकों ने पुलिस बल पर पथराव किया। पुलिस प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।