21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर,देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत गिरी

Uttarakhand weather update: भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के मालदेवता में एक स्कूल, देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। देहरादून डिफेंस कॉलेज गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand weather update

Uttarakhand weather update

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जैसा मंजर हो गया है। कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

इस बीच, उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी इलाके में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आए मलबे के कारण बंद कर दिया गया है। मलबे में कई गाड़ियां भी दब गई हैं।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार सोमवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड और दक्षिण भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिखगी आत्मनिर्भर भारत की झलक, इस बार भारत में निर्मित तोपों से दी जाएगी सलामी