23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttarkashi Tunnel Rescue: बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू, सारी तैयारियां पूरी

काफी कोशिशों के बाद उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाव टीम को सफलता मिली है। 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम अब आखिरी पड़ाव पर है। आज सुरंग में 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
uttarkashi_tunnel_news.jpg

आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का 17वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 57 मीटर की ड्रिलिंग के बाद रेस्क्यू टीम को ब्रेकथ्रू मिला और अब किसी भी वक्त फंसे मजदूरों के लिए अच्छी खबर आ सकती है।ड्रिलिंग टीम ने ब्रेकथ्रू मिलने के बाद इसमें पाइप डाला जिसके जरिए टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा। जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने की प्रकिया शुरू होगी।


मिली जानकारी के मुताबिक टनल के अंदर एनडीआरएफ के जवानों को स्ट्रैचर और ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ भेजा जाएगा। हर मजदूर के साथ वहां एक डॉक्टर भी रहेंगे। अगर बात वर्टिकल ड्रीलिंग की बात की जाए तो अभी तक 36 मीटर काम हो चुका है। अभी टनल के बाहर हलचल तेज हो गई। सभी 41 हाईटेक एम्बुलेंस को टनल के बाहर तैनात कर दिया गया है। चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भी सभी को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के सीएम पुष्कर धामी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।