
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 57 मीटर की ड्रिलिंग के बाद रेस्क्यू टीम को ब्रेकथ्रू मिला और अब रेस्क्यू टीम के सदस्य मजदूरों के पास पहुंच गए है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर हादसे के 17वें दिन किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। सुरंग से निकलने के तुरंत बाद उन्हें ईलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए सुरंग के अंदर एंबुलेंस भेजी गई है।
41 मजदूरों के लिए 41 डॉक्टर्स की टीम मौजूद
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर मौजूद हैं। टनल के बाहर 41 एम्बुलेंस खड़ी है। अभी पाइप की सफाई का काम चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और 41 डॉक्टर्स टनल के अंदर मौजूद है। रेस्क्यू टीम में शामिल जवान स्ट्रेचर, रस्सी और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर से मजदूरों के पास जायंगे। जो पाइप के अंदर से मजदूरों के आस पहुंचेगी। चिन्यालीसौड़ तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर दिया गया है। ऋषिकेश एम्स में भी सभी तैयारियां पूरी है। हेलीकॉप्टर भी अलर्ट पर रखे गए हैं।
15 मिनट में निकलेगा पहला मजदूर
अभी तक आई जानकारी के मुताबिक हादसे के 16 दिन बाद पहला मजदूर अब 15 मिनट के भीतर बाहर निकलने वाला है। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री धामी खुद बचाव स्थल पर मौजूद हैं।
Published on:
28 Nov 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
