22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chief Economic Advisor: डॉ.वी.अनंत नागेश्वरन बने देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

Chief Economic Advisor: मोदी सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन (Dr. V.Anantha Nageswaran) को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है और आज उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
V Anantha Nageswaran Takes Charge As New Chief Economic Advisor

Dr V. Anantha Nageswaran:

Chief Economic Advisor: देश में दिसंबर 2021 में केवी सुब्रमण्‍यम का कार्यकाल खत्‍म होने के बाद से मुख्या आर्थिक सलाहकार पड़ा हुआ था। केंद्र सरकार ने आम बजट से ठीक पहले वी अनंत नागेश्वरन को देश का मुख्या आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है और बड़े पैमाने पर प्रकाशित किया है।


वी. अनंत नागेश्वरन IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और Krea विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं. वह 2019 से 2021 तक भारत के प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है और एमहर्स्ट (Amherst) में मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय (University of Massachusetts) से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है।


दरअसल पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का कार्यकाल दिसंबर 2021 में खत्म हो गया था। कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्होंने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौट जाएंगे। कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन हैदराबाद स्थित Indian Business School (IBS) में पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें-Pandit Jasraj Cultural Foundation: संगीत के क्षेत्र में भी होना चाहिए तकनीक और आईटी का रिवॉल्यूशन: PM Modi