scriptVande Bharat एक्सप्रेस में खो गया है सामान तो ना हो परेशान, इस आसान तरीके से पाएं मुआवजा | Vande Bharat Express, get compensation in easy way know complete process | Patrika News
राष्ट्रीय

Vande Bharat एक्सप्रेस में खो गया है सामान तो ना हो परेशान, इस आसान तरीके से पाएं मुआवजा

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर के दौरान अगर सामान खो जाए तो आसानी से मिलेगा मुआवजा। जानें Indian Railway का ये नियम।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 02:01 pm

Devika Chatraj

Indian Railway: भारत की रेल व्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। रेलवे करोड़ों लोगों के लिए सफर करने का किफायती साधन है। ट्रेन में सफर करने के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियम है। यात्रियों द्वारा इन नियमों का पालन करना होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपका सामान ट्रेन में खो जाए तो आप कैसे उसका मुआवजा ले सकते है। आज हम आपको बताएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में अगर आपका सामान खो जाए तो कैसे मुआवजा लें।

ऐसे मिलेगा मुआवजा

अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे हैं। और इस दौरान आपका सामान चोरी हो जाता है। या फिर कहीं खो जाता है। तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी अटेंडेंट, गार्ड या जीआरपी एस्कॉर्ट को देनी होगी। आपको बताना होता है आपका क्या सामान चोरी हुआ है। उसके बारे में आपको डिटेल देनी जरूरी है।

इन्हें मिलेगा मुआवजा

रेलवे की तरफ से मुआवजा लेने के लिए पहले आपको इसकी जानकारी रेलवे को देनी होगी उसके बाद रेलवे की ओर से आपका सामान की कीमत की गणना की जाती है और उसी के आधार पर रेलवे मुआवजा देती है। बता दें कि रेलवे की ओर से सामान खोने पर मुआवजा उन्हीं लोगों को मिलता है जिन्होंने लगेज फीस देकर सामान बुक करवाया हो।

Hindi News / National News / Vande Bharat एक्सप्रेस में खो गया है सामान तो ना हो परेशान, इस आसान तरीके से पाएं मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो