24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री की बहू BJP में शामिल, इस प्लानिंग में शिवराज पाटिल का सहयोगी भी था शामिल

Archana Patil Joins BJP In Maharashtra: अर्चना पाटिल उदगीर स्थित लाइफकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की अध्यक्ष हैं और उनके पति शैलेश पाटिल चंदूरकर कांग्रेस के राज्य सचिव हैं। अर्चना पाटिल ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से बहुत प्रभावित हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
archana_patil_1.jpg

पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर आज बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंने आज एक औपचारिक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं राजनीतिक क्षेत्र में काम करना चाहती हूं और भाजपा में इसलिए शामिल हुई हूं। अर्चना पाटिल उदगीर में स्थित लाइफकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की अध्यक्ष हैं। अर्चना के पति शैलेश पाटिल चंदुरकर कांग्रेस के राज्य सचिव हैं।

अर्चना पाटिल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं भाजपा में इसलिए शामिल हुई हूं क्योंकि मैं पीएम मोदी द्वारा लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम से बहुत प्रभावित हूं। यह महिलाओं को समान अवसर प्रदान करता है।

मैं कांग्रेस पार्टी में कभी थी ही नहीं: अर्चना पाटिल

अर्चना पाटिल ने कहा, "मैंने लातूर क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम किया है और मैं भाजपा के साथ भी जमीनी स्तर पर काम करूंगी। मैं कभी भी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में नहीं थी। मैं भाजपा में शामिल हुई क्योंकि इसकी विचारधारा का मुझ पर बहुत प्रभाव है।" अर्चना ने बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से दक्षिण मुंबई में स्थित उनके आवास 'सागर' में मुलाकात की थी।

पाटिल के सहयोगी संग बीजेपी में शामिल होने की थी योजना

अर्चना पाटिल ने सोमवार को शिवराज पाटिल के सहयोगी, पूर्व राज्य मंत्री बस्वराज मुरुमकर के साथ भाजपा में शामिल होने की योजना बनाई थी लेकिन बस्वराज अपनी बेटी की शादी के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। शिवराज पाटिल 2004 से 2008 के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री की बहू बीजेपी में शामिल, इस प्लानिंग में शिवराज पाटिल का सहयोगी भी था शामिल