26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Finland की 36 वर्षीय PM का जमकर शराब पीने के बाद पार्टी का Video Viral: पहले भी मांग चुकी हैं party के लिए माफी, जानिए क्या कह रहे लोग

फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मारिन ( Sanna Marin) बेहद नाराज हैं कि उनकी प्राइवेट पार्टी का एक वीडियो को इस तरह वायरल किया गया। सना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे इस बात की बेहद नाराजगी है कि मेरे पार्टी के निजी पलों को सार्वजनिक कर दिया गया। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सुश्री मारिन आलोचनाओं के घेरे में आई हैं। पिछले साल दिसंबर में, प्रधानमंत्री ने यह जानकारी सामने आने पर माफी मांगी थी कि यह जानने के बावजूद कि वह COVID-19 संक्रमित थीं, इसके बावजूद सप्ताहांत पर देर रात तक पार्टी करने के बाद देर रात लौटीं।

4 min read
Google source verification
finland_pm_party_hard.jpg

सबसे कम उम्र (34 वर्ष ) में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनी सना मारिन को तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने मुश्किल में डाल दिया है। इस वीडियो में वह एक पार्टी में जमकर डांस करती और गाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि फिनलैंड की पीएम अपनी सुध में ही नहीं हैं। ऐसे में सना मारिया अब विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ गई हैं। आलोचक ये आरोप लगा रहे हैं कि पीएम सना मारिन ( Sanna Marin) ने पार्टी में ड्रग्‍स ली होगी, तभी वह वायरल वीडियो में ऐसा व्‍यवहार करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मारिन ( Sanna Marin) ने इन वीडियो की सत्यता को नकारा नहीं है, बल्कि इन के पब्लिक किए जाने पर नाराजी जताते हुए कहा है कि वह ड्रग्‍स टेस्‍ट के लिए तैयार हैं।

सना का पार्टी करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...इसके अलग-अलग अंश इन वीडियो में सामने आ रहे हैं...कई न्यूज वेबसाइट और पत्रकारों ने इस वीडियो की रीट्वीट किया है....

वीडियो वायरल किए जाने से नाराज हैं सना

वर्ष 2019 में 34 साल की कम उम्र में फिनलैंड की पीएम बनकर सुर्खियां बटोरने वालीं सना मारिन इस बात से बेहद नाराज हैं कि उनकी प्राइवेट पार्टी की एक वीडियो को इस तरह वायरल किया गया। उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे इस बात की बेहद नाराजगी है कि मेरे पार्टी के निजी पलों को सार्वजनिक कर दिया गया। हालांकि, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, क्‍योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैंने पार्टी में ड्रग्‍स नहीं ली थी और मैं किसी भी जांच या टेस्‍ट के लिए तैयार हूं।'

शराब पी थी, ड्रग्स के कोई सबूत नहीं

फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी सिर्फ मौजमस्‍ती के लिए थी, इसमें ड्रग्‍स का सेवन नहीं किया गया। दरअसल, इस मामले में ड्रग्‍स के एंगल की 'एंट्री' तब हुई, जब इस वायरल वीडियो से जुड़ी एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि क्लिप में कोकीन शब्‍द सुनाई दिया है। लेकिन सना मारिन ( Sanna Marin) ने सफाई देते हुए कहा, 'इस पार्टी के दौरान हमने शराब पी थी, इससे मैं इनकार नहीं कर रही हूं। लेकिन इस पार्टी में हमने कोई ड्रग्‍स ली इसके कोई सबूत नहीं हैं। लोग बेवहज इस पार्टी में ड्रग्‍स लेने की बात कर रहे हैं।

बचाव में भी उतरे लोग

फिनलैंड में विपक्षी पार्टी की नेता रीका पूरा ने कहा कि एक प्रधानमंत्री को इस तरह का व्‍यवहार शोभा नहीं देता है। सना मारिन पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें खुद आगे बढ़कर ड्रग्‍स टेस्‍ट कराना चाहिए। इससे सभी के सवालों पर विराम लग जाएगा। वैसे बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो पर उनका बचाव भी कर रहे हैं। उनके अनुसार, वह एक नागरिक भी हैं और अपनी प्राइवेसी में रहते हुए अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करने में कोई बुराई नहीं है।

हाल में पीएम ने की थी सना से मुलाकात

बता दें, हाल में कोपहेगन यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिनलैंड की पीएम सना मारिन से मुलाकात की थी और दोनों देशों में सहयोग बढ़ने के प्रति विश्वास जताया था।

पीएम को भी है निजी जीवन में मौज मस्ती करने का हक

फिनलैंड की पीएम सना मारिन की इस पार्टी के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहाँ लोग सना मॉरिन की इस पार्टी को अशोभनीय और गुमराह आचरण बता रहे हैं, वहीं ये कहने वाले भी कम नहीं हैं कि पीएम सना की ये निजी पार्टी ये बताती है कि वे अब भी आम आदमी की तरह अपने दोस्तों के घुलमिल सकती हैं, आम आदमी की तरह जीवन जी सकती हैं और आम आदमी की तरह जीवन जी रही हैं। लोगों का कहना है कि सना की भी एक निजी जीवन है और उसमें उनको कानून की सीमा के अंदर अपने जीवन में मौज-मस्ती करने का हक है।

कौन हैं सना मारिन?

फिनलैंड के परिवहन मंत्री के रूप में कार्य कर चुकी सना मारिन ने 2019 में 34 साल की उम्र में देश के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न द्वारा सबसे कम उम्र में पीएम बनने के रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधान मंत्री बनीं। उन्हें फ़िनलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा प्रधान मंत्री एंट्टी रिने के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था, जिन्होंने 3 दिसंबर 2019 को घोषणा की थी कि नवंबर में दो सप्ताह तक चलने वाली डाक हड़ताल से निपटने की आलोचना के कारण वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

राजनीति में मारिन का तेज सफर तब शुरू हुई जब वह केवल 20 वर्ष की थीं। दो साल बाद ही, उन्होंने हेलसिंकी के उत्तर में स्थित एक शहर टाम्परे में काउंसिल की सीट के लिए चुनाव लड़ा। 2015 में वह सांसद चुनी गईं। प्रधान मंत्री के रूप में, यूक्रेन पर रूस के युद्ध के खिलाफ उनके मजबूत रुख और नाटो में शामिल होने के फिनलैंड के प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए उनकी सराहना की गई है।

पिछले चार वर्षों में, पीएम मारिन को कई कारणों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है - पार्टी करने के उनके शौक से लेकर अपने दोस्तों-सहयोगियों के लिए। पिछले साल नाइट क्लब विवाद के बाद, उसने फेसबुक पर एक लंबी माफी जारी करते हुए कहा कि उन्हें अपने उस कृत्य के लिए "वास्तव में खेद है"। जब सुबह-सुबह उसके दोस्तों के साथ उनके नृत्य की तस्वीरें एक लोकप्रिय फिनिश मनोरंजन पत्रिका में प्रकाशित हुई थीं।

पूर्व हिटमैन जेने रैनिन (hitman Janne Raninen) के साथ उनकी एक तस्वीर ने भी तूफान मचा दिया था।

किस बारे में है ताजा वीडियो...कौन-कौन था पार्टी में?

वीडियो में, जो एक निजी आवास पर शूट किया गया प्रतीत होता है, मारिन दोस्तों के एक समूह के साथ शराब पीते और नाचते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कई प्रमुख फ़िनिश सार्वजनिक हस्तियां हैं, जिनमें गायक अल्मा, टीवी होस्ट टिन्नी विकस्ट्रॉम और YouTuber Ilona Ylikorpi शामिल हैं।

ऐसा लगता है कि मारिन अपने दोस्तों को गले लगा रही है और फिनिश पॉप संगीत के साथ गा रही हैं और नृत्य कर रही हैं। यूरो न्यूज के अनुसार, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मारिन ने कहा, "मैंने नृत्य किया, गाया और जश्न मनाने जैसी कानूनी चीजें ही की हैं।"
"मेरे पास एक पारिवारिक जीवन है, एक कामकाजी जीवन है और मेरा खाली समय भी है, और इसे मैं अपने दोस्तों के साथ बिताती हूं।"

इस बीच, विपक्षी दल की नेता रीका पुर्रा ने मारिन को ड्रग टेस्ट कराने के लिए आगे आने को कहा है। अन्य राजनीतिक नेताओं ने फिनलैंड में लंबित घरेलू मुद्दों के बावजूद पार्टी करने के लिए उनकी आलोचना की है।

हालांकि, जनता का एक वर्ग भी उनके समर्थन में सामने आया है, उनका कहना है कि किसी नेता द्वारा अपना खाली समय दोस्तों के साथ बिताने या मौज-मस्ती करने में कुछ भी गलत नहीं है।