
नई दिल्ली. जुलूस निकालने के दौरान पंजाब के पटियाला में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई है. इस घटना में एक-दूसरे पर पथराव किया गया. बीच-बचाव और विवाद को खत्म कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव हुआ. पत्थरबाजी में पुलिस के एसएचओ के साथ अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के जवान व ववरीय पदाधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार पटिलाया में बिना प्रशासनिक अनुमति के दो धर्म के अलग-अलग समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला था. बताया जा रहा है कि पटियाला के फुव्वारा चौक पर पहुंच कर दोनों जुलूस के भारी बवाल करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. घटना से जुड़े जो वीडियो फुटेज सामने आए है उसमें लोग हाथों में तलवार लिए नारेबाजी करते दिख रहे हैं. कई लोग छत से जुलूस पर पथराव करते भी दिख रहे हैं.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और हिंदू सुरक्षा समिति के सदस्य राजेश केहर ने कहा झड़प के दौरान गोलीबारी भी हुई, कई लोगों को गंभीर चोंटे आई है, महंत भी जख्मी हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झड़प के दौरान खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. बताया जा रहा है कि जुलूस निकालने वाली एक संस्था कथित तौर पर खालिस्तानी विचारधारा को सपोर्ट करने वाले लोगों का विरोध करती है.
मामले में पटियाला के डीएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. जिन दो समुदायों के बीच हिंसा हुई उसमें एक शिव सेना के प्रमुख हरिश सिंघल से हमलोग बातचीत कर रहे हैं कि उन्होंने बिना परमिशन लिए जुलूस क्यों निकाला.
वहीं इस मामले पर स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब की पुलिस दिल्ली में बैठी है. यहां माहौल गंदा हो रहा है. वही कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने कहा कि पंजाब में हालात चिंताजनक है. हम लोग दोनों समुदाय से शांति की अपील करते है. अलका लांबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि आग से मत खेलिए. उन्होंने कहा कि हम शांति के लिए तिरंगा यात्रा करेंगे.
Published on:
29 Apr 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
