जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट दिल्ली में स्थित चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में कुछ बदमाशों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी दौरान अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने गोलीबारी की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी गोलियां चलाई. इसी दौरान एक बदमाश को गोली लगी. बदमाश को पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में उसे पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में NCB ने मारा छापा, जब्त किये 50 किलो हेरोइन और 30 लाख कैश
An encounter took place between Delhi Police and criminals in CR park of Delhi. One criminal got injured and admitted to the hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 29, 2022
बताते चले कि जिस सीआर पार्क में मुठभेड़ हुआ उसकी गिनती दिल्ली के पॉश इलाकों में की जाती है. चित्तरंजन पार्क को लेकर इस इलाके का नाम सीआर पार्क पड़ा है. यहां बंगाली मूल के लोगों की संख्या अधिक है. जो ज्यादातर मछली और मिठाई के कारोबार में शामिल है. सीआर पार्क में हुई गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है. फिलहाल घायल होने वाले बदमाश की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.