6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है ये लियन (Lien) अमाउंट? आयकर विभाग AT ने दी राहत, कांग्रेस खर्च कर पाएगी कुछ धनराशि

आइए समझते हैं कि ये लियन अमाउंट है क्या?

2 min read
Google source verification
icome_tax.jpg

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: लियन अमाउंट को आप होल्ड अमाउंट भी समझ सकते हैं । अगर आपके बैंक अकाउंट में भी इस तरह lien amount होल्ड की गई है, तो आप को बता दे आप व आप खाते में रखें अपने अमाउंट का एक हिस्सा इस्तेमाल उदाहरण से समझाए तो आपके बैंक अकाउंट में अगर 6000 रुपये है और वह आप को अपने मोबाइल बैंकिंग में दिखाई दे रहे है पर उसमें से 3000 रूपये आपको lien amount यानि hold में दिखाई दे रहे है तो आप अपने बैंक बैलेंस में से सिर्फ 3000 रूपये ही इस्तेमाल कर पायेंगे। बाकि आप के 3000 रूपये होल्ड ही रहेंगे। यह बाकि जो राशि कही तरह के कारणों की वजह से होल्ड की जाती है।

ग़ौरतलब है कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वक़ील विवेक तन्खा विवेक तन्खा ने कांग्रेस की तरफ से पूरे मामले में पक्ष रखा। जिसके बाद इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने अपील पर लियन अमाउंट के तौर पर कांग्रेस को अपना एकाउंट अपना खाता फ़िलहाल ऑपरेट करने की इजाज़त दे दी है। यानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 110 करोड़ रुपया छोड़कर बाक़ी के सौ करोड़ रूपये फ़िलहाल ख़र्च कर सकती है ।

कांग्रेस के खाते फ़्रीज़ किए जाने को लेकर ITAT में दायर अपील पर मेरिट के आधार पर अगले हफ़्ते बुधवार को सुनवाई होगी। इस सुनवाई के तहत कांग्रेस की तरफ़ से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। विवेक तन्खा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि कांग्रेस को 198 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले थे जोकि 197 करोड़ रुपया कांग्रेस के कार्यक्रमों यात्रा रैलियों में खर्च हुए।

उन्होंने कांग्रेस की तरफ़ से ITAT के सामने ये बात रखी की इनकम टैक्स के अकाउंट फ़्रीज़ करने से देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल न कोई रैली कर पाएगा, न कोई राजनीतिक यात्रा निकाल पाएगा, ना ही गाड़ियों पर और राजनीतिक कार्यक्रम पर कुछ ख़र्चा कर पाएगा। कांग्रेस की तरफ़ से इस अपील पर ITAT ने लियन अमाउंट के तौर पर खाता संचालित करने की फ़िलहाल अनुमति दे दी है।