8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi की इस सीट से प्रियंका गांधी चुनावी पॉलिटिक्स में करेंगी डेब्यू, 13 नवंबर को होगी वोटिंग

Election Commission: चुनाव आयोग ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। चुनाव आयोग के अनुसार 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

1 minute read
Google source verification

Rahul Gandhi: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra-Jharkhand Assembly Election) की तारीख का ऐलान किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की है। चुनाव आयोग के अनुसार केरल की वायनाड सीट (Wayanad) पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इमसें से एक सीट केरल की वायनाड भी थी, जो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। इस सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी।

दो सीटों से चुनाव लड़े थे राहुल गांधी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड के अलावा यूपी की रायबरेली से भी नामांकन दाखिल किया था। दोनों ही सीटों पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के बाद वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई और यहां पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। 

प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव

वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सक्रिय राजनीति में डेब्यू करने वाली हैं। कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में होंगी। इसके साथ-साथ कांग्रेस ने केरल की चेलक्करा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राम्या हरिदास और पलक्कड़ सीट के लिए राहुल ममकूटथि को उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे