8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाबासाहब के संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं, वोट बैंक के लिए कांग्रेस लाई Waqf Board की व्यवस्था’- PM Modi

PM Modi On Constitution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ( B R Ambedkar) ने हमें जो संविधान दिया है, उसमें वक्फ (Waqf Law) कानून की कोई जगह नहीं है, लेकिन कांग्रेस (Congress) ने अपना वोट बैंक (Vote Bank) बढ़ाने के लिए ये काम किया।

2 min read
Google source verification
PM Modi On Constitution

PM Modi On Constitution

PM Modi On Constitution: महाराष्ट्र में शानदार जीत के बाद भाजपा पार्टी सहित पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जोश हाई लेवल पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा, 'महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है जिसने बीजेपी को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। इससे पहले गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, हरियाणा और MP में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को तीन बार से ज्यादा बार लगातार जनादेश मिला है। यह जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है।' इस दौरान पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं की, इसका उदाहरण है वक्फ बोर्ड। बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया है, उसमें वक्फ कानून की कोई जगह नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने अपना वोट बैंक (Vote Bank) बढ़ाने के लिए ये काम किया।

'अपने दम पर सरकार बनाना Congress के लिए मुश्किल'

PM मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए वक्फ बोर्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की राजनीति में कांग्रेस परजीवी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है। हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया है।'

'कांग्रेस की घिसी-पिटी राजनीति फेल'

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की घिसी पिटी विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है। कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC, ST, OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे।

ये भी पढ़ें: संविधान की प्रस्तावना से नहीं हटेंगे ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द, Supreme court ने सुनाया फैसला