
IMD ने 27 जुलाई तक इन 10 राज्यों में बारिश की जारी की चेतावनी
weather update बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश से भारी तबाही मची है। ऐसे में इन राज्यों के लोग अब बड़ी बेसब्री से मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन IMD के नए पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को फिलहाल बाढ़-बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जो नया अनुमान जताया है, उसके अनुसार देश के 10 राज्यों में 27 जुलाई तक बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और गुजरात में छिटपुट बूंदाबादी से लेकर भारी बारिश और 25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में तेजी संभावना व्यक्त की है।
गुजरात में अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी भारी बारिश
मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में मानसून एक्टिव फेस में है इसलिए इसके प्रभाव से गुजरात में पहले से ही अत्यधिक बारिश हो रही है जो अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी। भारी बारिश का अर्थ है 20 सेमी से अधिक। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है।
छत्तीसढ़, महाराष्ट्र गोवा में भी बारिश के आसार
मध्य भारत में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने आगे कहा कि 27 जुलाई तक कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मालूम हो कि गुजरात-महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है। नदी-नाले सब डूब गए हैं, सड़कें झील जैसी बन गई है। गुजरात में बारिश ने इस कदर तबाही मचाई कि गाड़ियां कागजों की तरह पानी में बहती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें - बाढ़-बारिश का साइड इफेक्ट, सब्जियां हुई इतनी महंगी लोग खरीद नहीं पा रहे
Updated on:
24 Jul 2023 06:49 am
Published on:
23 Jul 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
