
Uttarakhand And Himachal Pradesh Weather Update
weather newsहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर भूस्खन और बाढ़ जैसी आ गई है। भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से अबतक 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने दोनों राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में अबतक 60 लोगों की मौत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 अगस्त से ही भारी बारिश हो रही है। जिसमें अब तक 60 लोग जान गवां चुके हैं। इसमें 14 अगस्त की सुबह एक शिव मंदिर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आ गया। 14 अगस्त की सुबह एक शिव मंदिर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस भूस्खलन में 21 लोगों के दबे होने की आशंका है। अब तक 12 लोगों शव का बरामद किया जा चुका है। जबकि एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। बता दें कि लागातार बारिश की वजह से राहत बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि उत्तराखंड में भारी बारिश से अब 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
जोशीमठ में गिरी इमारत, 3 लोगों को किया गया रेस्क्यू
जोशीमठ के हेलंग गांव में एक इमारत गिर गई है, घटना के समय मकान में सात मजदूर मौजूद थे, एसडीआरफ की टीम ने उनमें से तीन लोगों को बचाया है और घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें: शिमला लैंडस्लाइड में अबतक 13 शव बरामद, 21 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
Updated on:
16 Aug 2023 02:12 pm
Published on:
16 Aug 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
