scriptWeather Alert: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट | Weather Alert: There will be heavy rain in these states including Delhi- UP, IMD issued alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट

Weather Alert : दिल्ली में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है। अगले सप्ताह से दिल्ली सहित यूपी-बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी।

Jun 24, 2023 / 09:17 am

Shaitan Prajapat

Weather Update

Weather Update

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में भीषण गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है। कूलर के सामने भी लोगों का पसीना नहीं सूख पा रहा है। कुछ राज्यों में हीटवेव लोगों की जान ले रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगीं। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है।


दिल्ली से यूपी-बिहार तक झमाझम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है। आज हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने दिल्ली में 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है। यूपी में दो दिन बारिश के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से उमस से लोगों का बुरा हाल है। आईएमडी के मुताबिक आज कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पूर्वोत्तर और निकटवर्ती पूर्वी भारत का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होगी। 25 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में और 26 जून तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। 25 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली की चेतावनी जारी गई है।

इन राज्यों में आंधी के साथ होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होगी। अगले सप्ताह तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने के भी आसार है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 27 जून के दौरान भारी बारिश की संभावना है। वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, गुजरात क्षेत्र में आंधी और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।

येलो अलर्ट किया गया है जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान और बिहार के येलो अलर्ट जारी किया है। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने राजस्थान के करौली, दौसा, अलवर सहित कई जिलों में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में भी जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने सीतामढ़, पटना, शिवहर, वैशाली में बारिश के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें – असम में बाढ़ का विकराल रूप, 12 जिलों के 5 लाख लोग चपेट में, NDRF, SDRF की टीम अलर्ट पर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lyfb4

Hindi News / National News / Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो