23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather news Today: देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों तक चलेगी तूफानी हवाएं, IMD ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Weather Alert Today: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का कलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Alert Today

Weather Alert Today

Weather News Today: देश के कई राज्यों में बीते कई दिनों जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। जिससे कई जगहों पर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, जबकि कई इलकों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का कलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम में मध्यम बारिश और बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान के पूर्वी इलाके में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बीते दो दिनों से बारां जिले के अंता और आस पास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में बारां, झालावाड़ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।

बिहार-झारखंड

मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में 15 सिंतबर को हल्की,मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना हे। इसके साथ 14-15 सितंबर के दौरान झारखंड में बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ तीन दिनों से बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से कई जगह बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

यूपी में ऐसा है मौसम का हाल

यूपी में मानसून के अभी कुछ दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के आधा से अधिक राज्यों में अति भारी बारिश होने की संभावना है।