
Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather News: देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
उत्तराखंड और हिमाचल में मानसून सक्रिय
इसके अलावा IMD ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां अगस्त के आखिरी हफ्ते से बारिश बंद थी, लेकिन राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के बीच कई जगहों पर भारी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
वहीं उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि इन राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल यानी गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण सड़कों में काफी पानी जमा हो गया। लोगों को कई घंटों में जाम से जुझना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह की चपेट में आया एक और शख्स , अलर्ट मोड पर सरकार
Updated on:
15 Sept 2023 11:51 am
Published on:
15 Sept 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
