29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट

Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट बदली, और शाम के समय बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Weather changed in North India, rain in many states including Delhi and UP

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार शाम को दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई है। इस बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम खुशनुमा और सुहावना हो गया है।

बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा और सुहावना

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी परिस्थितियों का परिणाम हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर में शाम के समय हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया। लोगों का कहना है कि इस अनअपेक्षित बारिश ने गर्मी के बीच एक ताजगी भरा एहसास दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज

दिल्ली और पूरे एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार शाम के बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। दोपहर करीब तीन बजे से एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन शाम होते-होते बारिश तेज हो गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। तापमान में आई इस गिरावट से आने वाले दिनों में भी मौसम के सुहावने बने रहने की उम्मीद है।

नोएडा और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश

नोएडा और गुरुग्राम समेत कई अन्य जगहों पर भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। शाम की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। मौमस विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश, ओले गिरने से फसलों को नुकसान, मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी के कई जिलों में बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। इस बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने तापमान में उल्लेखनीय गिरावट ला दी, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शाम के समय शुरू हुई इस बारिश का असर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी गतिविधियों का नतीजा है। बारिश के कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Story Loader