8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान: किसानों को मिलेगा फायदा, हर घंटे होगा अपडेट

Weather forecast: देश की हर ग्राम पंचायत पर उसके क्षेत्र के पांच दिन के दैनिक मौसम पूर्वानुमान और प्रति घंटे के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Weather forecast: देश की हर ग्राम पंचायत पर उसके क्षेत्र के पांच दिन के दैनिक मौसम पूर्वानुमान और प्रति घंटे के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध होगी। पंचायती राज मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इस पहल को बुधवार को लांच किया जा रहा है। ये पूर्वानुमान मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

देशभर के किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ

मौसम पूर्वानुमान ग्राम पंचायत स्तर पर होने से ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के साथ जमीनी स्तर पर आपदा तैयारियों से निपटने में सहायता मिलेगी। इससे देशभर के किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। यह पहल सरकार के 100-दिन एजेंडा का हिस्सा रही है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

हर घंटे होगा अपडेट

विज्ञान भवन में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह, पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, सचिव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहेंगे।